Vijender Singh, the first Indian Boxer to win an Olympic Medal, is the Congress Candidate for the ongoing National Election in the South Delhi Constituency. Vijender Singh Thanked Party President Rahul Gandhi and General Secretary Priyanka Gandhi for the opportunity.
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेस की टिकट से दिल्ली की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे । बता दें कि बॉक्सर विजेंदर सिंह ने हरियाणा के डीएसपी के पोस्ट से इस्तीफा दे दिया है और अब वो सक्रिय राजनीति में कदम रख रहे है । बता दें कि कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद विजेंदर ने कहा कि वो देश की भलाई के लिए काम करना चाहते है ।
#Election2019 #Vijendersingh #Congress